Nritya Gopal Das: महंत नृत्य गोपाल दास की तबियत बिगड़ी, मेंदाता अस्पताल में भर्ती

राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को सोमवार शाम गंभीर स्थिति में राजधानी के मेंदाता अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वह आईसीयू में भर्ती है और उनकी हालत चिंताजनक है ।

राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ, 10 नवंबर.  राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra Trust) के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) को सोमवार शाम गंभीर स्थिति में राजधानी के मेंदाता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह आईसीयू में भर्ती है और उनकी हालत चिंताजनक है.

मेंदाता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने को बताया, “सोमवार शाम को नृत्य गोपाल दास (करीब 84 साल) को थ्रोम्बोएंबोलिज्म के कारण भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें-अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम हुआ शुरू, राम जन्मभूमि ट्रस्ट के चीफ महंत नृत्य गोपाल दास ने रामलला के दर्शन कर की पूजा

इस बीमारी में पैर से खून का थक्का निकल कर फेफड़ों के रास्ते दिल में पहुंच जाता है.”

Share Now

\