देश की खबरें | मध्यप्रदेश: सोशल मीडिया पर चीते का वीडियो; श्योपुर के बाहरी इलाके में होने का दावा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश में एक कथित रूप से एक चीते का कच्चे रास्ते को पार करते हुए वीडियो सामने आया है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि इसे प्रदेश के श्योपुर शहर के बाहरी इलाके में देखा गया है।

श्योपुर (मध्यप्रदेश), 22 दिसबंर मध्यप्रदेश में एक कथित रूप से एक चीते का कच्चे रास्ते को पार करते हुए वीडियो सामने आया है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि इसे प्रदेश के श्योपुर शहर के बाहरी इलाके में देखा गया है।

भारत में चीतों के एकमात्र निवास स्थान श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें इस वीडियो के बारे में जानकारी नहीं है।

उन्होंने दावा किया कि इस महीने की शुरूआत में दो चीतों को बाड़ों से जंगल में छोड़ा गया था और वे सुरक्षित हैं और उन पर नजर रखी जा रही है।

कूनो राष्ट्रीय उद्यान श्योपुर जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित है।

सोशल मीडिया पर रविवार सुबह सामने आए वीडियो में एक जंगली जानवर अज्ञात स्थान पर कोहरे के बीच कच्ची सड़क पार करते हुए नजर आ रहा है। जिस व्यक्ति ने यह वीडियो बनाया, वह इस जंगली जानवर को ‘‘चीता’’ कह रहा है। दावा किया जा रहा है कि श्योपुर के बाहरी इलाके 'सीएम राइज क्षेत्र' के पीछे ढेंगदा ग्राम पंचायत में इसे देखा गया है।

वायु और अग्नि नामक दो चीतों को चार दिसंबर को केएनपी के अहेरा क्षेत्र में बाड़ों से जंगल में छोड़ा गया था।

चीता परियोजना के निदेशक उत्तम कुमार शर्मा ने कहा, ‘‘हमें किसी वीडियो की जानकारी नहीं है। हमें नहीं पता कि कौन सा वीडियो कौन प्रसारित कर रहा है।’’

उन्होंने बताया कि दोनों चीते पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित हैं। वन विभाग की टीम उनकी निगरानी कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\