Madhya Pradesh: विद्यार्थियों के ग्रुप में अश्लील तस्वीरें पोस्ट करने के आरोप में शिक्षक निलंबित

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाओं के संबंध में बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में कथित तौर पर आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट करने के आरोप में एक शासकीय स्कूल के शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

निलंबित (Photo Credits: pixabay)

श्योपुर(मप्र), 18 जनवरी : मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाओं के संबंध में बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में कथित तौर पर आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट करने के आरोप में एक शासकीय स्कूल के शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

शिक्षक की पहचान इंसाफ मोहम्मद के तौर पर हुई है. इंसाफ किला श्योपुर के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है. जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) एस के सोलंकी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शिक्षक ने सोमवार की सुबह विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील और आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट कीं. यह भी पढ़ें : Karnataka: किरायेदार से यौन संबंध बनाने की मांग करने वाले मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज

आदेश में कहा गया है कि मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियमों के उल्लंघन के आरोप में शिक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया गया है.

Share Now

\