खेल की खबरें | मध्य प्रदेश ने बनाये सात विकेट पर 291 रन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. वेंकटेश अय्यर की 89 रन की पारी की मदद से मध्य प्रदेश ने शुक्रवार को यहां उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप डी मैच के शुरूआती दिन सात विकेट पर 291 रन बनाये।

देहरादून, पांच जनवरी वेंकटेश अय्यर की 89 रन की पारी की मदद से मध्य प्रदेश ने शुक्रवार को यहां उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप डी मैच के शुरूआती दिन सात विकेट पर 291 रन बनाये।

सुबह के सत्र में मध्य प्रदेश ने 72 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे लेकिन अय्यर की 13 चौके जड़ित 110 गेंद की पारी से उबरने में सफल रही। अय्यर को सारांश जैन के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला। स्टंप तक सारांश 87 रन बनाकर खेल रहे हैं और दूसरे छोर पर अनुभव अग्रवाल ने 12 रन बना लिये हैं।

उत्तराखंड के लिए राजन कुमार और मयंक मिश्रा ने दो दो विकेट झटके।

ग्रुप डी के एक अन्य मैच में जम्मू कश्मीर को पहली पारी में हिमाचल प्रदेश ने 100 रन पर समेट दिया जिसमें वैभव अरोड़ा ने चार और ऋषि धवन ने तीन विकेट चटकाये।

जवाब में हिमाचल प्रदेश ने स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 47 रन बना लिये थे। एकांत सेन 27 और प्रशांत चोपड़ा 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।

दिल्ली में चल रहे मैच में केवल 19 ओवर ही डाले जा सके जिसमें घरेलू टीम ने चार विकेट गंवाकर 40 रन बनाये।

पुडुचेरी के लिए गौरव यादव और अबिन मैथ्यू ने दो दो विकेट चटकाये।

दिल्ली के कप्तान यश धुल दो रन बनाकर आउट हुए जबकि उनके सलामी जोड़ीदार लक्ष्य थरेजा ने 19 रन बनाये।

वड़ोदरा में ओड़िशा के खिलाफ बड़ौदा ने ज्योत्सनिल सिंह (73 रन), मितेश पटेल (नाबाद 94 रन) और अतीत सेठ (नाबाद 56 रन) के अर्धशतकों से स्टंप तक छह विकेट गंवाकर 322 रन बना लिये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\