MP Road Accident: बारातियों को लेजा रही बस के पेड़ से टकरायी; तीन लोगों की मौत, 50 घायल
जिले में बृहस्पतिवार को बारातियों को लेकर जा रही एक बस के पेड़ से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 50 अन्य घायल हो गये. माड़ा थाना के पुलिस निरीक्षक कपूर त्रिपाठी ने बताया कि घायलों में से 11 लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं.
सिंगरौली (मध्य प्रदेश), 23 फरवरी : जिले में बृहस्पतिवार को बारातियों को लेकर जा रही एक बस के पेड़ से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 50 अन्य घायल हो गये. माड़ा थाना के पुलिस निरीक्षक कपूर त्रिपाठी ने बताया कि घायलों में से 11 लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं.
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अचानक सामने आयी बाइक को बचाने के प्रयास में बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर धारी गांव में दुल्हन को लेकर लौट रही बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. यह भी पढ़ें : आज भारत की छवि राष्ट्रीय सुरक्षा के संरक्षण के लिए किसी हद तक जाने को तैयार देश की है: जयशंकर
अधिकारी ने कहा कि तीन मृतकों की पहचान माणिक केस बयार (45), उमर केस बिंद (35) और भाई लाल बयार (50) के रूप में हुई है. तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.