AB De Villiers Apologized to Virat Kohli: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने किया खुलासा, विराट कोहली- अनुष्का शर्मा के दूसरे बच्चे के बारे में दी थी गलत जानकारी, मांगी माफी

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा कि उन्होंने भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के बारे में गलत सूचना साझा करके बहुत बड़ी गलती कर दी.

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स (Photo Credit: X Formerly As Twitter)

AB De Villiers Apologized to Virat Kohli: जोहानिसबर्ग, नौ फरवरी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा कि उन्होंने भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के बारे में गलत सूचना साझा करके बहुत बड़ी गलती कर दी. कोहली ने निजी कारणों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लिया है और डिविलियर्स ने यहां कहा कि उन्हें कोई अंदाजा नहीं है कि ‘वहां क्या हो रहा है’. डिविलियर्स ने कुछ दिन पहले अपने ‘यूट्यूब चैनल’ पर दावा किया था कि कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अपने दूसरे बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: विराट कोहली से जुड़ी गलत खबर देने पर डिविलियर्स ने मांगी माफी

दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व दिग्गज ने यहां ‘एसए20 लीग’ के इतर चुनिंदा मीडिया के साथ बातचीत में कहा, ‘‘ परिवार सबसे पहले आता है, जैसा कि मैने अपने यूट्यूब चैनल पर भी कहा था. मैने भी उस समय गलत जानकारी साझा कर के बड़ी गलती कर दी। मेरी वो बातें बिल्कुल भी सच नहीं थी.’’

‘एसए20’ के ब्रांड दूत डिविलियर्स ने कहा, ‘‘मैं बस यही सोचता हूं कि जो कुछ भी विराट और उनके परिवार के लिए सबसे अच्छा है उसे प्राथमिकमा मिलनी चाहिये। कोई नहीं जानता कि वहां क्या हो रहा है. मैं बस उनके लिये सब कुछ अच्छा होने की कामना कर सकता हूं। इस ब्रेक का कारण चाहे जो भी हो, मुझे वास्तव में उम्मीद है कि वह मजबूत और बेहतर तरीके से वापसी करेंगे.’’

क्रिकेट के असली ‘मिस्टर 360 डिग्री’ को इसके साथ ही इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप में सूर्यकुमार यादव से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है और उनका यह भी मानना है कि भारत खिताब के सबसे प्रबल दावेदारों में से होगा.

टी20 क्रिकेट में जबर्दस्त प्रदर्शन के दम पर सूर्यकुमार को भी ‘मिस्टर 360 डिग्री’ की उपमा मिली जो पहले डिविलियर्स को कहा जाता था. टी20 क्रिकेट के साथ 360 डिग्री तकनीक का ईजाद हुआ जिसमें बल्लेबाज मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेल सकते हैं.

डिविलियर्स ने ‘’ के सवाल पर कहा, ‘‘ टी20 विश्व कप में यूं तो कई खिलाड़ियों पर नजरें होंगी लेकिन मैं स्काय (सूर्याकुमार यादव) की बल्लेबाजी देखना चाहता हूं. मैं उसका बड़ा प्रशंसक हूं और उम्मीद है कि वह अच्छा खेलेगा.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\