एम ए गणपति को एनएसजी और कुलदीप सिंह को सीआरपीएफ का महानिदेशक बनाया गया
CRPF के जवानों पर कोरोना का कहर ( फोटो क्रेडिट- ANI)

नई दिल्ली, 16 मार्च: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एम ए गणपति (MA Ganapathy) को मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा दल (National security team) का महानिदेशक और कुलदीप सिंह (Kuldeep Singh) को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का महानिदेशक नियुक्त किया गया. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई. यह भी पढ़े:  Fact Check: नीता अंबानी बनेंगी बनारस हिन्दू युनिवर्सिटी की विजिटिंग प्रोफेसर? रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बताया सच

गणपति, 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के उत्तराखंड कैडर के अधिकारी हैं और वर्तमान में ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के महानिदेशक हैं. आदेश के अनुसार, गणपति को 29 फरवरी 2024 तक के लिए एनएसजी का महानिदेशक बनाया गया है.

सिंह, पश्चिम बंगाल कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक हैं. उन्हें 30 सितंबर 2022 तक के लिए महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.