PAK vs AUS Test Series: पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट में लियोन की नजरें 500वें विकेट पर

आस्ट्रेलिया के अनुभवी गेंदबाज लियोन के 496 विकेट हो चुके हैं . टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट लेने वाले आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में सिर्फ शेन वॉर्न (708) और ग्लेन मैकग्रा (563) हैं . लियोन ने पर्थ में तीन टेस्ट में 22 विकेट लिये हैं .

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (Photo Credits: Twitter)

आस्ट्रेलिया के अनुभवी गेंदबाज लियोन के 496 विकेट हो चुके हैं . टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट लेने वाले आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में सिर्फ शेन वॉर्न (708) और ग्लेन मैकग्रा (563) हैं . लियोन ने पर्थ में तीन टेस्ट में 22 विकेट लिये हैं . पाकिस्तानी टीम के निदेशक मोहम्मद हफीज ने कहा ,‘‘ उपमहाद्वीप से होने के कारण हम आफ स्पिनरों को बखूबी खेलते हैं . पिछली कुछ श्रृंखलाओं में लियोन के खिलाफ हमारा स्ट्राइक रेट अच्छा रहा है . हम आगे भी यही कोशिश करेंगे .’’

आस्ट्रेलियाई उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा ,‘‘ लियोन टीम में आक्रामकता और नियंत्रण दोनों लेकर आते हैं . वह आक्रामक होने के साथ रक्षात्मक गेंदबाजी भी कर सकते हैं . उन्हें सारे गुर आते हैं . वह 500 विकेट के करीब है जो बहुत बड़ी उपलब्धि है .’’ पाकिस्तानी टीम आस्ट्रेलिया में कभी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है . दोनों टीमों के बीच आस्ट्रेलिया में हुए मुकाबलों में से आस्ट्रेलिया ने 26 और पाकिस्तान ने चार जीते हैं जबकि सात मैच ड्रॉ रहे . यह भी पढ़ें : SA Beat IND, 2nd T20I Live Score Update: रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

दोनों टीमों की आखिरी टक्कर 2022 में पाकिस्तान में हुई थी जब आस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की श्रृंखला 1 . 0 से जीती थी . आस्ट्रेलिया इस श्रृंखला में विश्व टेस्ट चैम्पियन के तौर पर और पूरी मजबूत टीम लेकर उतर रहा है . मिचेल मार्श ने हरफनमौला के तौर पर कैमरन ग्रीन की जगह ली है और लियोन चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं .

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs England, 3rd Test Day 3 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs England, 3rd Test Day 3 Adelaide Weather & Pitch Report: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बारिश डालेगी विघ्न या खिलाड़ी मचाएंगे तांडव? जानिए एडीलेड का मौसम और पिच रिपोर्ट

Australia vs England, 3rd Test Day 3 Preview: एडिलेड टेस्ट में तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बरपाएंगे कहर या इंग्लैंड के गेंदबाज करेंगे तख्ता पलट, यहां जानें मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Australia vs England, 3rd Test Day 2 Video Highlights: दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने मचाई तबाही, इंग्लैंड ने बनाए 213 रन, यहां देखें हाइलाइट्स

\