देश की खबरें | दिल्ली के उपराज्यपाल, पुलिस आयुक्त ने ‘पिंक बूथ’, युवा केंद्र का दौरा किया

नयी दिल्ली, छह अगस्त दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना और पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के दक्षिणी जिले में एकीकृत सुविधा केंद्र, ‘पिंक बूथ’ और युवा केंद्र का दौरा किया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

सक्सेना और अरोड़ा ने आईएनए मार्केट में एकीकृत सुविधा केंद्र का दौरा किया और इस पहल की सराहना की।

इन केंद्रों को दिल्ली में पुलिसकर्मियों को जनता के करीब लाने और क्षेत्र में 24 घंटे उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बनाया गया है।

इन बूथ में ‘ई-एफआईआर कियोस्क’ होता है, जहां लोग खुद अपनी ई-प्राथमिकी दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा, लापता व्यक्तियों के बारे में सूचना देने के अलावा अन्य सुविधाएं भी प्राप्त कर सकते हैं।

बयान में कहा गया, ‘‘ये पुलिस बूथ महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और इन व्यस्त क्षेत्रों में आने वाले अन्य लोगों के लिए सहायक होंगे।’’

बाद में सक्सेना और अरोड़ा ने ग्रेटर कैलाश थाने के युवा प्रशिक्षण केंद्र का दौरा किया।

बयान में कहा गया है कि व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करने के लिए केंद्र की स्थापना की गई है, जिसके तहत युवाओं को अतिथि सत्कार और खुदरा (रिटेल) क्षेत्रों का प्रशिक्षण दिया जाता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)