एलएंडटी फाइनेंस ने Essel Group की तीन कंपनियों के गिरवी शेयर बेचे
एस्सेल समूह (Photo Credits: Wikipedia)

नयी दिल्ली, 20 नवंबर: एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड ने तीन एस्सेल समूह की कंपनियों- जी मीडिया कॉरपोरेशन, जी लर्न और सिटी नेटवर्क लिमिटेड के गिरवी शेयरों को बेचा है और बकाया ऋण राशि की भरपाई की है.

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक एलएंडटी फाइनेंस ने 18 नवंबर को जी मीडिया कॉरपोरेशन के 2.65 प्रतिशत शेयरों को बेचा और 1.24 करोड़ रुपये की बकाया राशि की भरपाई की.

इसके अलावा एलएंडटी फाइनेंस ने 18 नवंबर को जी लर्न के 2.94 प्रतिशत शेयरों को बेचा और 96.02 लाख रुपये की बकाया राशि की भरपाई की.

एलएंडटी फाइनेंस ने कहा कि उसने 18 नवंबर को सिटी नेटवर्क के 6.58 प्रतिशत शेयर बेचकर 5.73 करोड़ रुपये की बकाया राशि की भरपाई की.