ताजा खबरें | वित्त मंत्री सीतारमण के बजट पेश करने के बाद लोस की कार्यवाही दिनभर के लिये स्थगित

नयी दिल्ली, एक फरवरी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट एवं वित्त विधेयक पेश किया । वित्त मंत्री के करीब डेढ़ घंटे के बजट भाषण के पूरा होने के कुछ ही देर बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजकर करीब 40 मिनट पर दिनभर के लिये स्थगित कर दी गई ।

पूर्वाह्न 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने वित्त मंत्री को बजट प्रस्तुत करने को कहा । इसके बाद सीतारमण निचले सदन में सत्ता पक्ष की ओर दूसरी कतार में अपने स्थान से बजट भाषण पढ़ा । वे लाल कपड़े में लिपटा टैबलेट लेकर संसद भवन पहुंचीं थी ।

निर्मला सीतारमण ने सदन में वित्त मंत्री के रूप में चौथा बजट भाषण पढ़ा । उन्होंने 90 मिनट में बजट भाषण पढ़ा ।

इस दौरान सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, प्रह्लाद जोशी, अनुप्रिया पटेल आदि मौजूद थे ।

सदन में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, राहुल गांधी, द्रमुक नेता टी आर बालू, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, राकांपा नेता सुप्रिया सुले, तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंदोपाध्याय आदि मौजूद थे ।

सीतारमण ने वित्त विधेयक 2022-23 भी पेश किया । इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही करीब 12 बजका 40 मिनट पर दिनभर के लिये स्थगित कर दी ।

वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश किये जाने और कार्यवाही स्थगित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, निर्मला सीतारमण के पास जाकर उन्हें बधाई दी ।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों के नेताओं एवं सदस्यों के पास जाकर उनसे बातचीत की । प्रधानमंत्री को तृणमूल नेता सुदीप बंदोपाध्याय, सौगत राय, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, आरएसपी के एन के प्रेम चंद्रन, द्रमुक नेता दयानिधि मारण, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला आदि से बातचीत करते देखा गया ।

दीपक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)