South Africa क्रिकेट में हड़कंप, पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ पर लोंवाबो सोत्सोबे ने लगाया ये सनसनीखेज आरोप

उन्होंने कहा, "डीविलियर्स को विकेटकीपर इसलिए बनाया गया, क्योंकि सोलेकिले जैसे अश्वेत खिलाड़ी का चयन रोका जा सके. ऐसा स्मिथ की वजह से हुआ, जिन्होंने कहा था कि अगर सोलेकिले का चयन हुआ तो वह तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लेंगे." सोत्सोबे ने 2009 से 2014 तक दक्षिण अफ्रीका के लिए नौ टेस्ट, 94 वनडे और 18 टी20 खेले हैं.

ग्रीम स्मिथ (Photo Credits: Facebook)

जोहानसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व तेज गेंदबाज लोंवाबो सोत्सोबे (Lonwabo Tsotsobe) ने टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) पर नस्लवाद (Racism) का आरोप लगाया है. सोत्सोबे ने कहा कि थामी सोलेकिले का टीम में चयन स्मिथ ने रोक कर रखा था, जिससे अश्वेत खिलाड़ी को रोका जा सके. इसके बाद एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) को विकेटकीपर बनाया गया था.  पूर्व अफ्रीकी कप्तान Graeme Smith प्रेस कॉन्फ्रेंस में थे बिजी, बेटे ने कहा- डैडी फीता बांध दो, देखें मजेदार वीडियो

सोत्सोबे ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को सौंपे सात पन्ने के दस्तावेज में कहा, "सोलेकिले को मार्क बाउचर के बदले टीम में आना था लेकिन अचानक से डीविलियर्स को विकेटकीपर बना दिया गया जबकि डीविलियर्स इसके विशेषज्ञ भी नहीं थे."

उन्होंने कहा, "डीविलियर्स को विकेटकीपर इसलिए बनाया गया, क्योंकि सोलेकिले जैसे अश्वेत खिलाड़ी का चयन रोका जा सके. ऐसा स्मिथ की वजह से हुआ, जिन्होंने कहा था कि अगर सोलेकिले का चयन हुआ तो वह तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लेंगे." सोत्सोबे ने 2009 से 2014 तक दक्षिण अफ्रीका के लिए नौ टेस्ट, 94 वनडे और 18 टी20 खेले हैं. स्मिथ फिलहाल क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट निदेशक हैं और उन्होंने 2003 से 2014 तक टीम की कप्तानी की है.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Score Update: दांबुला में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा हैं पहला टी20 मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Toss And Scorecard: दांबुला में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? दांबुला में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Toss Winner Prediction: श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दांबुला में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\