ताजा खबरें | विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की बैठक 12 बजे तक स्थगित, नहीं चल सका प्रश्नकाल

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस, द्रमुक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी समेत विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों ने भारत-चीन संबंधों पर सदन में चर्चा कराने की मांग करते हुए नारेबाजी की और उनके हंगामे के कारण बैठक शुरू होने के दो मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गयी।

पूर्वाह्न 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू करने का निर्देश दिया। इसी दौरान कांग्रेस, द्रमुक, नेशनल कॉन्फ्रेंस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) समेत विपक्षी दलों के सदस्य अपने स्थानों पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे।

विपक्षी सदस्य भारत-चीन संबंधों पर चर्चा कराने की मांग करते देखे गये।

लोकसभा अध्यक्ष ने सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘प्रश्नकाल आपका समय होता है। आप सदन के अंदर सरकार से सवाल पूछ सकते हैं। आपसे आग्रह है कि प्रश्नकाल चलने दें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप खुद प्रश्नकाल नहीं चलने देना चाहते। एक अच्छी परंपरा डालें कि प्रश्नकाल चले और आप प्रश्न पूछें। जनता ने आपको सरकार से प्रश्न पूछने के लिए भेजा है।’’

विपक्षी सदस्यों का शोर-शराबा जारी रहने पर लोकसभा अध्यक्ष ने बैठक शुरू होने के दो मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। प्रश्नकाल में एक भी पूरक प्रश्न नहीं पूछा जा सका।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)