ताजा खबरें | लोकसभा ने गिरीश बापट और इनोसेंट को श्रद्धांजलि दी, कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल लोकसभा ने अपने वर्तमान सदस्य गिरीश भालचंद्र बापट और पूर्व सदस्य इनोसेंट के हाल में निधन पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी जिसके बाद सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सदन की कार्यवाही आरंभ होने के साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बापट और इनोसेंट के निधन के बारे में सदस्यों को सूचित किया और दोनों के राजनीतिक जीवन का उल्लेख भी किया।

इसके बाद सभा ने कुछ देर मौन रखकर बापट और इनोसेंट को श्रद्धांजलि दी।

इन दोनों नेताओं को श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

महाराष्ट्र के पुणे से लोकसभा सदस्य बापट का निधन गत 29 मार्च को पुणे में हुआ था। वह 72 साल के थे।

अभिनय से राजनीति की दुनिया में कदम रखने वाले इनोसेंट 16वीं लोकसभा के सदस्य थे। उनका निधन कोच्चि में गत 26 मार्च को हुआ था। वह 75 साल के थे।

हक वैभव दीपक हक वैभव

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)