अहमदाबाद, 13 अप्रैल गुजरात में कांग्रेस उम्मीदवार लोकसभा चुनाव के लिए 15 से 17 अप्रैल के बीच नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
आम चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात की सभी 26 सीटों पर सात मई को मतदान होगा और उसी दिन राज्य में पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव भी होंगे ।
कांग्रेस ने अब तक 20 निर्वाचन क्षेत्रों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि चार अन्य सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा किया जाना बाकी है। आम आदमी पार्टी (आप) ने दो सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, वह ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी।
पार्टी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, जब उम्मीदवार संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव अधिकारियों को अपना नामांकन फॉर्म जमा करेंगे तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उनके साथ रहेंगे।
इसमें कहा गया है कि जब उम्मीदवार नामांकन पत्र जमा करेंगे तो गुजरात कांग्रेस प्रमुख शक्तिसिंह गोहिल, वरिष्ठ नेता जगदीश ठाकोर, भरतसिंह सोलंकी, सिद्धार्थ पटेल, अमित चावड़ा, राज्यसभा सदस्य अमीबेन याग्निक समेत अन्य मौजूद रहेंगे।
इसमें कहा गया है कि बनासकांठा, सुरेंद्रनगर, जामनगर और बारदोली के लिए कांग्रेस उम्मीदवार 15 अप्रैल को और कच्छ, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पश्चिम, अमरेली, छोटाउदेपुर, वलसाड, पंचमहल और पोरबंदर के उम्मीदवार 16 अप्रैल मंगलवार को पर्चा दाखिल करेंगे ।
पार्टी ने कहा कि पाटन, जूनागढ़, आनंद, खेड़ा, दाहोद, वडोदरा और सूरत के लिए नामांकन फॉर्म बुधवार को जमा किए जाएंगे।
प्रदेश के जिन पांच विधानसभा क्षेत्रों में सात मई को मतदान होगा उनमें बीजापुर, पोरबंदर, मनावदर, खंभात और वाघोडिया शामिल है।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण और आगामी उपचुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी।
नामांकन पत्र 19 अप्रैल तक जमा किए जा सकते हैं और 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी । जिन उम्मीदवारों का नामांकन वैध माना जाएगा, वे 22 अप्रैल को दोपहर तीन बजे तक अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकते हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने 2019 के आम चुनावों में गुजरात की सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिली थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)