ताजा खबरें | लोकसभा चुनाव : कांग्रेस ने गुजरात में चार लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

अहमदाबाद, 13 अप्रैल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को गुजरात में शेष चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

कांग्रेस ने पाटीदार समुदाय के नेता एवं पूर्व विपक्षी नेता परेश धनानी को केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है। रूपाला अपने एक विवादास्पद बयान के कारण क्षत्रिय समाज की नाराजगी का सामना कर रहे हैं।

उम्मीदवारों में आईएनटीयूसी के एक पूर्व अध्यक्ष, एक वरिष्ठ प्रवक्ता तथा धनानी सहित दो पूर्व विधायक शामिल हैं।

कांग्रेस ने शनिवार रात जारी अपनी नवीनतम सूची में गुजरात के पांच विधानसभा क्षेत्रों विजापुर, पोरबंदर, मनावदर, खंभात और वाघोडिया के उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

इसके साथ ही कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात में 24 सीट के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन के घटक दलों के बीच हुए सीट-बंटवारे समझौते के तहत भरूच और भावनगर की सीट आम आदमी पार्टी को आवंटित की गयी हैं।

धनानी के अलावा, कांग्रेस द्वारा शनिवार रात घोषित तीन अन्य उम्मीदवारों में पूर्व विधायक हिम्मतसिंह पटेल, वरिष्ठ प्रवक्ता निशाद देसाई और रामजी ठाकोर शामिल हैं जो क्रमशः अहमदाबाद पूर्व, नवसारी और मेहसाणा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

गुजरात में सात मई को 26 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव और पांच विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होंगे।

इसके अलावा कांग्रेस ने क्रमशः विजापुर, पोरबंदर, मनावदर, खंभात और वाघोडिया विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए दिनेश पटेल, राजू ओडेदरा, हीराभाई कंसगरा, महेंद्रसिंह परमार और कनुभाई गोहिल की उम्मीदवारी की घोषणा की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)