नयी दिल्ली, आठ मार्च लोकसभा के दिवंगत सदस्यों मोहन एस डेलकर और नंदकुमार सिंह चौहान तथा सात पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद सोमवार को निचले सदन की बैठक शाम पांच बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
सोमवार को बैठक शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को वर्तमान सदस्यों मोहन एस डेलकर और नंदकुमार सिंह चौहान तथा सात पूर्व सदस्यों राजेंद्र कुमार शर्मा, शरद कार, एम आर कदमबुर जनार्थनन, एम देवीकन, महावीर भगोरा, कैप्टन सतीश शर्मा और डी पांडियन के निधन की जानकारी दी।
मोहन एस डेलकर 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं, 13वीं, 14वीं तथा वर्तमान लोकसभा के सदस्य थे। वह दादरा नगर हवेली लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते थे। उनका निधन गत 22 फरवरी को मुम्बई में हो गया था।
नंदकुमार सिंह चौहान 11वीं, 12वीं, 13वीं, 14वीं, 16वीं और वर्तमान लोकसभा के सदस्य थे। वह मध्यप्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते थे। उनका निधन 2 मार्च 2021 को हो गया।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह सभा वर्तमान एवं पूर्व सहयोगियों के निधन पर शोक प्रकट करती है। सदस्यों ने कुछ पल मौन रखकर दिवंगत सदस्यों के प्रति शोक प्रकट किया।
इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने चार बजकर करीब 10 मिनट पर सदन की कार्यवाही पांच बजे तक के लिये स्थगित कर दी।
दीपक वैभव हक
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)