नयी दिल्ली, आठ अगस्त लोकसभा में सोमवार की कार्यवाही के कुछ अंश हटाये जाने के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण निचले सदन की बैठक मंगलवार को शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गयी।
सदन की बैठक शुरू हुई तो कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कार्यवाही के कुछ अंश हटाये जाने से संबंधित विषय उठाया। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कहा, ‘‘आप कार्यवाही से जिन अंशों को हटाते हैं, वह फिर अपलोड हो जाते हैं। आपके आदेश का कोई महत्व नहीं है।’’
उन्होंने कहा कि अध्यक्ष ने खुद कार्यवाही से कुछ अंश हटाने के आदेश दिये थे, लेकिन ‘‘आपके (अध्यक्ष के) आदेश को नहीं मानते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ फिजूल के आरोप फिर से अपलोड कर दिये गये।’’
समझा जाता है कि चौधरी सोमवार को सदन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य निशिकांत दुबे की ओर से कांग्रेस और उसके नेताओं पर लगाये गये आरोपों के संदर्भ में अपनी बात रख रहे थे।
इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ‘‘आसन पर जो भी सभापति हों, उन्हें अध्यक्ष की तरह निर्णय लेने के अधिकार हैं। जो सभापति आसन पर बैठते हैं, उन्हें पूर्ण अधिकार होते हैं।’’
इसके बाद उन्होंने प्रश्नकाल शुरू कराने का प्रयास किया, लेकिन कांग्रेस और अन्य कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों के शोर-शराबे के कारण सदन की बैठक करीब तीन मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गयी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)