लॉकडाउन: महानुभाव पंथ के 1,300 अनुयायियों को लातूर से पुणे पहुंचाया गया

राज्य सरकार द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि बेमौसम बारिश के कारण आश्रम को हुए नुकसान को देखते हुए एक विशेष आदेश द्वारा पंथ के अनुयायियों को वहां से भेजा गया।

जमात

पुणे, 19 अप्रैल लॉकडाउन के कारण महाराष्ट्र के लातूर स्थित एक आश्रम में फंसे एक पंथ के 1300 अनुयायियों को रविवार को पुणे जिले में उनके मुख्य आवास स्थल पहुंचा दिया गया।

राज्य सरकार द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि बेमौसम बारिश के कारण आश्रम को हुए नुकसान को देखते हुए एक विशेष आदेश द्वारा पंथ के अनुयायियों को वहां से भेजा गया।

आपदा प्रबंधन, सहायता एवं पुनर्वास विभाग ने 17 अप्रैल को एक विशेष आदेश जारी कर लातूर जिला प्रशासन को निर्देश दिया था कि ‘महानुभाव पंथ’ के सभी 1341 अनुयायियों को जुन्नार स्थित देवदत्त आश्रम में स्थानांतरित किया जाए और इस दौरान सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जाए।

पुणे (ग्रामीण) पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “सभी अनुयायियों को 40 से अधिक बसों में रविवार को जुन्नार में जाधववाड़ी स्थित श्री देवदत्त आश्रम लाया गया।”

पंथ के अनुयायी मराठवाड़ा क्षेत्र में लातूर जिले की निलंगा तहसील में स्थित आश्रम में 26 फरवरी को गए थे।

हालांकि, वे लॉकडाउन के कारण पुणे जिला लौट नहीं पाये थे।

आदेश में कहा गया, “लॉकडाउन के चलते ये लोग पुणे जिले में मुख्य आश्रम में नहीं लौट पाए थे। इसी बीच, निलंगा में तेज बारिश और आंधी के कारण आश्रम क्षतिग्रस्त हो गया था और उसमें रह रहे लोगों के लिए संकट उत्पन्न हो गया था।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\