छत्रपति संभाजीनगर, 28 सितंबर महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने शनिवार को कहा कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवारों की पहली सूची नवरात्र के दौरान जारी की जा सकती है।
मराठी समाचार चैनल ‘एबीपी माझा’ से बातचीत में दानवे ने कहा, ‘‘हमने 2019 में 60 सीट जीतीं। हम उससे आगे जाएंगे।’’
उन्होंने कहा कि एक बार महा विकास आघाडी (एमवीए) के सहयोगियों- शिवसेना (यूबीटी), राकांपा (शरदचंद्र पवार) और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे का ‘फॉर्मूला’ तय हो जाने के बाद उनकी पार्टी पहली सूची जारी करेगी।
महाराष्ट्र की 288-सदस्यीय विधानसभा के चुनाव नवंबर में होने की संभावना है। दानवे ने कहा, ‘‘हमें वास्तव में किसी को आधिकारिक तौर पर यह बताने की जरूरत नहीं है कि वे चुनाव लड़ेंगे। यह समझ का सवाल है। हमारे कई नेताओं ने पहले ही चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।’’
वर्ष 2019 के चुनाव के बाद मूल शिवसेना विभाजित हो गई है और पार्टी का नाम और उसका चुनाव चिह्न ‘धनुष और तीर’ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट के पास चला गया।
शिवसेना सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का हिस्सा है, जिसमें अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी भी शामिल है।
दानवे शिवसेना (यूबीटी) के नेता हैं जिसका नेतृत्व उद्धव ठाकरे करते हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)