देश की खबरें | एमवीए उम्मीदवारों की सूची दो से तीन दिनों में जारी होगी : महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने सोमवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवारों की सूची आने वाले दो से तीन दिनों में जारी की जाएगी।
मुंबई, 18 मार्च कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने सोमवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवारों की सूची आने वाले दो से तीन दिनों में जारी की जाएगी।
पटोले ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने सांगली संसदीय क्षेत्र से विशाल पाटिल को मैदान में उतारने का फैसला किया है।
महाविकास अघाड़ी गठबंधन में सीट-बंटवारे के फार्मूले के बारे में पूछे जाने पर पटोले ने कहा कि उम्मीदवारों की सूची अगले दो से तीन दिनों में सामने आ जाएगी।
एमवीए में शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा शरदचंद्र पवार) शामिल है।
उन्होंने कहा, ''कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव में विशाल पाटिल को सांगली निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारने का फैसला किया है।''
पश्चिमी महाराष्ट्र की सांगली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संजय काका पाटिल मौजूद सांसद हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)