शराब घोटाला मामला : ईडी ने झारखंड के वित्त मंत्री के बेटे और अन्य से जुड़े ठिकानों पर मारे छापे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड में कथित शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव और कुछ अन्य लोगों से जुड़े परिसरों पर बुधवार को छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

ED

रांची, 23 अगस्त झारखंड में कथित शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव और कुछ अन्य लोगों से जुड़े परिसरों पर बुधवार को छापे मारे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, ईडी के अधिकारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के सुरक्षा घेरे के साथ झारखंड की राजधानी रांची के अलावा दुमका, देवघर और गोड्डा जिलों में लगभग 34 परिसरों की तलाशी ले रहे हैं.

 

सूत्रों ने बताया कि चूंकि पिता और पुत्र एक ही स्थान पर रहते हैं, इसलिए वित्त मंत्री के परिसर पर भी छापेमारी की कार्रवाई जारी है, उन्होंने बताया कि कुछ शराब कारोबारियों के व्यावसायिक और आवासीय परिसरों पर भी छापेमारी की जा रही है, रामेश्वर ओरांव (76) झारखंड के लोहरदगा (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर इस सीट पर जीत दर्ज की थी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में वह वित्त, योजना और वाणिज्यिक कर विभाग संभालते हैं,

 

 

 

रामेश्वर ओरांव 1972 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं। वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं.सूत्रों के अनुसार, ताजा जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत की जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\