देश की खबरें | शराब घोटाले के आरोपियों को जांच का सामना करना पड़ेगा: भाजपा

नयी दिल्ली, सात फरवरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने अदालत के उस आदेश का बुधवार को स्वागत किया, जिसमें आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ में शामिल नहीं होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तलब किया गया है।

पार्टी ने कहा कि आरोपियों को ‘‘शराब घोटाले’’ की जांच का सामना करना पड़ेगा।

दिल्ली की एक अदालत ने समन का पालन न करने को लेकर ईडी की शिकायत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 17 फरवरी को तलब किया है। ईडी ने आबकारी नीति से संबंधित एक धन-शोधन मामले में पूछताछ के लिए केजरीवाल को समन भेजे थे।

राष्ट्रीय राजधानी में आबकारी नीति को समाप्त कर दिया गया था।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल इस मामले की जांच से ‘‘भाग रहे’’ हैं।

सचदेवा ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘शराब घोटाला उनकी नाक के नीचे हुआ और पूर्व उपमुख्यमंत्री (मनीष सिसोदिया) और उनकी पार्टी के एक सांसद (संजय सिंह) इस मामले में जेल में हैं। मैं उन्हें तलब करने के अदालत के आदेश का स्वागत करता हूं और उम्मीद करता हूं कि आरोपी को अब जांच का सामना करना होगा।’’

ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ समन का पालन न करने पर तीन फरवरी को एक नया शिकायती मामला दर्ज कराया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)