जयपुर, 22 जुलाई राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी और पश्चिमी भाग के कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान भरतपुर के डीग में 9 सेंटीमीटर, अलवर के तिजारा, श्रीगंगानगर के रायसिंगनगर, चूरू के सादुलपुर,जैसलमेर में 5-5 सेंटीमीटर, अलवर के कोटकासिम, भरतपुर के कुम्हेर, जैसलमेर तहसील में 4-4 सेंटीमीटर और अन्य कुछ स्थानों पर तीन सेंटीमीटर से एक सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।
विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह से शाम तक टोंक में 4.5 मिलीमीटर जयपुर में 1.4 मिलीमीटर, चित्तौड़गढ़ में एक मिलीमीटर बारिश और बीकानेर में बूंदाबांदी दर्ज की गई।
वहीं राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। राज्य के प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29.9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान अजमेर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, बारां, भीलवाड़ा, जयपुर, दौसा, कोटा, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर सहित कई जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है।
विभाग ने बारां, झालावाड़, कोटा, बाड़मेर, जालौर जिलें में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना बताई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)