नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पारा चढ़ने के साथ अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है, लेकिन मौसम विभाग ने बुधवार को आसमान में बादल छाये रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान लगाया है।
दिल्ली में मंगलवार को शाम साढ़े पांच बजे सापेक्षिक आद्रता 86 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक अंक अधिक है।
भारत मौसम विभाग की ओर से साझा किये गये आंकड़ों के मुताबिक शहर में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आद्रता 100 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
न्यूनतम तापमान सोमवार को 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो मौसम के औसत तापमान से दो अंक नीचे है।
दिल्ली में सोमवार को बारिश के कारण पारा लुढ़कने से अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से 10 अंक कम है।
मंगलवार को अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से चार अंक कम है।
दिल्ली में सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे से मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच 6.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राजधानी में इस महीने अब तक हुई कुल बारिश अगस्त में होने वाली सामान्य बारिश (28 मिमी) की चार गुना है।
मौसम कार्यालय के अनुमान के मुताबिक बुधवार को आसमान में बादल छाये रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान है।
बुधवार को अधिकतम तामपान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 71 अंक के साथ संतोषजनक रहा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)