देश की खबरें | दिल्ली में सोमवार को हल्की बारिश की संभावना

नयी दिल्ली, दो जुलाई दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से दो डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

विभाग ने कहा कि रविवार को शहर की सापेक्षिक आर्द्रता 54 प्रतिशत से 92 प्रतिशत के बीच रही।

आईएमडी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को मौसम सुहावना रहा और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से दो डिग्री कम है।

आईएमडी ने दिन में हल्की बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन रविवार को राजधानी में बारिश नहीं हुई।

हालांकि, मौसम विज्ञानियों ने सोमवार को दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना व्यक्त की है।

विभाग ने सोमवार को शहर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 डिग्री सेल्सियस और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान लगाया है।

दिल्ली नगर निगम के नियंत्रण कक्ष द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, रविवार को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे के बीच दक्षिणी दिल्ली के रोहिणी, करोल बाग और चितरंजन पार्क में तेज हवा चलने की वजह से कई पेड़ गिर गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)