देश की खबरें | दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश, अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज

नयी दिल्ली, 26 जून राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बुधवार को आसमान में बादल छाये रहे जबकि कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

शाम को पालम, आयानगर और रिज में क्रमश: 2.3 मिमी(मिलीमीटर), 1.3 मिमी और 1.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।

बंगाल की खाड़ी से लेकर पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में निचले तेज दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं।

आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण राष्ट्रीय राजधानी के मौसम में बदलाव आया है।

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में दिल्ली में हल्की बारिश और बूंदाबांदी के साथ-साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। राष्ट्रीय राजधानी के मानक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने बुधवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है।

आईएमडी के बुलेटिन के अनुसार सापेक्ष आर्द्रता 59 प्रतिशत से 62 प्रतिशत के बीच रही।

आईएमडी के सात दिवसीय पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिनों में दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि पश्चिमी-विक्षोभ के कारण अगले कुछ दिनों में तापमान धीरे-धीरे 38 से 36 और फिर 34 डिग्री पर पहुंच जाएगा।

दिल्ली के लोग इस समय भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं और जून में अब तक नौ दिन लू चली है, जबकि 2023 और 2022 में इसी अवधि के दौरान एक भी दिन लू नहीं चली थी।

उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। हालांकि, आईएमडी ने यह जानकारी साझा नहीं की है कि मानसून राष्ट्रीय राजधानी में कब दस्तक देगा।

आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली के लिए हमने मानसून के दस्तक देने की किसी तारीख का अनुमान नहीं जताया है और न ही कोई संबंधित डेटा साझा किया है।’’

मानसून आमतौर पर 27 से 29 जून के बीच दिल्ली में प्रवेश करता है।

मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए सामान्यतः बादल छाए रहने, हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने तथा 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 और 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

राष्ट्रीय राजधानी में अगले तीन दिनों के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)