देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश, मौसम विभाग ने बाढ़ की चेतावनी जारी की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में रविवार को हल्की बारिश दर्ज की गई तथा क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने अगले 24 घंटे में शिमला, कांगड़ा और चंबा जिलों के अलग-अलग हिस्सों में अचानक बाढ़ आने की चेतावनी जारी की है।

शिमला, सात जुलाई हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में रविवार को हल्की बारिश दर्ज की गई तथा क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने अगले 24 घंटे में शिमला, कांगड़ा और चंबा जिलों के अलग-अलग हिस्सों में अचानक बाढ़ आने की चेतावनी जारी की है।

मौसम कार्यालय ने 10-11 जुलाई के लिए अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, मेघगर्जन और बिजली कड़कने को लेकर 'येलो' अलर्ट भी जारी किया है।

कार्यालय ने चेतावनी दी है कि इस दौरान बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है तथा कमजोर ढांचों, कच्चे घरों और झोपड़ियों को मामूली क्षति पहुंचने के साथ-साथ यातायात में व्यवधान एवं निचले इलाकों में जलभराव की आशंका है।

रविवार शाम पांच बजे खत्म हुए पिछले 24 घंटे के दौरान रामपुर में 33 मिमी बारिश हुई, इसके बाद सराहन में 11 मिमी, शिमला में नौ मिमी, वांगटू और जुब्बरहट्टी में आठ-आठ मिमी और चौरी तथा बजौरा में पांच-पांच मिमी में बारिश हुई।

शिमला के निकट कुछ स्थानों पर दृश्यता कम होकर कुछ मीटर तक रह गई।

राज्य के आपातकालीन परिचालन केंद्र ने कहा कि मूसलाधार बारिश के बाद 41 सड़कों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया जिनमें मंडी की 27, शिमला की सात, सिरमौर की चार, कुल्लू की दो और कांगड़ा जिले की एक सड़क शामिल है।

लाहौल और स्पीति का कुकुमसेरी राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बिलासपुर सबसे गर्म रहा जहां पारा 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\