(जेहरा शफी)
श्रीनगर, 24 जुलाई नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू संभाग में सुरक्षा की ‘बिगड़ती’ स्थिति के लिए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया।
गत कुछ महीनों में जम्मू संभाग में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मौजूदा प्रशासन जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा तंत्र को लेकर ‘‘लापरवाह’’ है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष ने पीटीआई की वीडियो सेवा से कहा, ‘‘हमें कश्मीर की चिंता नहीं है, हमें अब जम्मू की चिंता है...वर्तमान स्थिति के लिए उपराज्यपाल का प्रशासन जिम्मेदार है। जब तक वह और उनके आसपास के लोग वहीं रहेंगे, तब तक कोई सुधार नहीं होगा। जम्मू में बिगड़ती स्थिति के लिए वे ही जिम्मेदार हैं।’’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वे लापरवाह हैं। जम्मू में सुरक्षा तंत्र कमजोर हो गया है, आतंकवाद रोधी तंत्र कमजोर हो गया है और हम उसकी कीमत चुका रहे हैं।’’
केंद्रीय बजट को लेकर अब्दुल्ला ने कहा कि इसमें जम्मू-कश्मीर के लिए कुछ भी नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप विशेष रूप से जम्मू एवं कश्मीर को देखें तो हम जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उनके मुकाबले बजट में कुछ भी नहीं है। हमारे यहां बेरोजगारी का स्तर देश में सबसे अधिक है और विकास के मोर्चे पर हम पिछड़ गए हैं।’’
अब्दुल्ला ने कहा कि बजट में ‘‘गठबंधन की मंजूरियां’’ प्रत्यक्ष रूप से दिखीं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY