मार्च तिमाही के शुद्ध लाभ में गिरावट से LIC का शेयर तीन प्रतिशत टूटा
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का शेयर मंगलवार को तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ. वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के लिए एलआईसी के एकीकृत शुद्ध लाभ में 17 प्रतिशत की गिरावट के बाद कंपनी का शेयर नीचे आया है.
नयी दिल्ली, 31 मई: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का शेयर मंगलवार को तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ. वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के लिए एलआईसी के एकीकृत शुद्ध लाभ में 17 प्रतिशत की गिरावट के बाद कंपनी का शेयर नीचे आया है. बुढ़ापे के लिए LIC का धासू प्लान! सिर्फ एक बार पैसा लगाने पर हर महीने मिलेगा 12000 रुपये पेंशन, योजना के बारे में जाने सब कुछ.
बीएसई में कंपनी का शेयर मंगलवार को 3.05 प्रतिशत गिरकर 811.50 रुपये पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 810 रुपये तक चला गया था. वहीं एनएसई में एलआईसी का शेयर 3.21 प्रतिशत घटकर 810.85 रुपये पर बंद हुआ.
एलआईसी का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत घटकर 2,409 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने एक साल पहले समान तिमाही में 2,917 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)