देश की खबरें | समर्थन मूल्य की गारंटी देने का कानून बने : बेनीवाल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्र सरकार द्वारा विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लिए जाने को किसानों की जीत बताते हुए शुक्रवार को कहा कि सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने वाला कानून बनाना चाहिए।

देश की खबरें | समर्थन मूल्य की गारंटी देने का कानून बने : बेनीवाल

बीकानेर (राजस्थान), 19 नवंबर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्र सरकार द्वारा विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लिए जाने को किसानों की जीत बताते हुए शुक्रवार को कहा कि सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने वाला कानून बनाना चाहिए।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानून बिना अपने सहयोगियों से चर्चा किए किसानों पर लाद दिए। इस जिद्दी सरकार को किसानों पर थोपे गए कानून को वापिस लेना पड़ा। इसलिए आज का दिन ऐतिहासिक है।’’

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किसानों की जीत है।

बेनीवाल ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी का भी कानून बनना चाहिए। एमएसपी में वर्तमान में जो भाव मिल रहे है, वह बहुत कम है।

बेनीवाल ने कानून व्यवस्था को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अब व्यवस्था परिवर्तन की जरूरत है इसके लिए आरएलपी तीसरे मोर्चे के रुप में तैयार है। बेनीवाल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी राजस्थान में सभी दौ सौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Bhojpuri Holi Song 2025: होली से पहले रिलीज हुआ Kaise Mani Faguaa, नीलम गिरी ने अपने सेक्सी डांस से फैंस का धड़काया दिल (Watch Video)

Impact Player Rule In WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग में क्यों नहीं लागू हुआ 'इम्पैक्ट प्लेयर' रूल? जिसके वजह से टीमों को भुगतना पड़ रहा खामियाजा

Man Arrested For stealing Auto-Rickshaws: नवी मुंबई में 18 ऑटो-रिक्शा चोरी का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तर

Viral Video: आंखों को मलता और जम्हाई लेता दिखा गोल-मटोल बरसाती मेंढक, मजेदार वीडियो हुआ वायरल

\