देश की खबरें | तेंदुए की मौत, वन विभाग ने बरामद किया शव
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तेंदुआ की मौत हो गई है।
कोरबा, 30 अक्टूबर छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तेंदुआ की मौत हो गई है।
कोरबा जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के कटघोरा वन मंडल क्षेत्र में मादा तेंदुए का शव बरामद किया गया है।
यह भी पढ़े | ईवीएम से सिंबल के हटने पर होंगे 10 बड़े लाभ, बीजेपी नेता ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका.
कटघोरा वन मंडल की वन मंडल अधिकारी शमां फारूकी ने बताया कि जिले के जटगा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत रावा जंगल की पहाड़ी पर तेंदुआ का शव बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने वन विभाग को तेंदुए के शव की जानकारी दी थी। फिर वन विभाग के दल ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया गया।
यह भी पढ़े | Punjab: पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या मामले मे 9 दिनों में पेश किया चालान.
अधिकारी ने बताया कि अभी तेंदुआ की मौत के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। ग्रामीणों की उपस्थिति में तेंदुआ के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस संबंध अधिक जानकारी मिल सकेगी।
जिले के कटघोरा वन मंडल में इससे पहले दो हाथी शावकों की मौत हो चुकी है।
सं संजीव
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)