देश की खबरें | मेरठ में कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया तेंदुआ
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मेरठ जिले के किला परीक्षितगढ़ इलाके में घुसे एक तेंदुआ को वन विभाग की टीम ने करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड लिया। वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मेरठ, (उप्र), तीन जनवरी मेरठ जिले के किला परीक्षितगढ़ इलाके में घुसे एक तेंदुआ को वन विभाग की टीम ने करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड लिया। वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) राजेश कुमार ने बताया कि परीक्षितगढ़ रेंज में तहसील मवाना के ग्राम मुबारकपुर में शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा खेत में एक तेंदुआ के होने की सूचना वन विभाग को दी गयी।
सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए गठित दो बचाव दलों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुआ को पकड़ लिया। पशु चिकित्सकों की ओर से तेंदुए का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
डीएफओ के अनुसार नर तेंदुआ की उम्र करीब दो वर्ष है। कुमार ने कहा, "मुबारकपुर के ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों ने पूरे बचाव अभियान के दौरान शांति बनाए रखी और सहयोग किया।"
इससे पहले मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी में बृहस्पतिवार को तेंदुए के होने की सूचना वन विभाग को मिली थी। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)