विदेश की खबरें | लेबनान ने इजराइली हमले से हिजबुल्ला-संचालित वित्तीय संस्थान को हुए नुकसान का आकलन किया
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

इन हमलों के बारे में इजराइल का मानना है कि हिजबुल्ला का यह वित्तीय संस्थान साधारण नागरिकों की बचत का इस्तेमाल हमलों के लिए करता है।

हमलों में बेरूत के दक्षिणी इलाकों, दक्षिणी लेबनान और पूर्वी बेका घाटी में अल-कर्द अल-हसन शाखाओं को निशाना बनाया गया, जहां हिजबुल्ला की मजबूत उपस्थिति है।

एक हमले में बेरूत में एक नौ मंजिला इमारत जमींदोज हो गई। इसके अंदर भी हिजबुल्ला के संबंधित वित्तीय संस्थान की एक शाखा थी। सोमवार को कई जगहों से धुआं उठता नजर आया।

हमलों से पहले इजराइली सेना ने निकासी की चेतावनी जारी की। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

इस महीने की शुरुआत में इजराइल ने लेबनान पर यह कहते हुए हमला किया था कि इसका (हमले का) उद्देश्य हिजबुल्ला को सीमा से खदेड़ना है।

पिछले साल सात अक्टूबर को हमास आतंकवादियों द्वारा गाजा पट्टी से इजराइल पर अचानक हमले किये जाने के बाद से यह संघर्ष जारी है। इजराइली हवाई हमलों ने लेबनान के बड़े इलाकों पर कई हफ्तों तक बमबारी की है, जिससे 10 लाख से ज्यादा लोगों को अपने घर छोड़कर भागना पड़ा है।

पिछले हफ्ते गाजा पट्टी में हमास नेता याह्या सिनवार की हत्या के बाद अमेरिका दोनों संघर्षों को सुलझाने के लिए कूटनीतिक प्रयासों को फिर से शुरू करने की उम्मीद कर रहा है, लेकिन अभी तक सभी पक्ष अपनी-अपनी जगह पर डटे हुए हैं।

इजराइली सेना के अरबी के प्रवक्ता, अविचाय अद्राई ने कहा कि युद्धक विमानों ने उन स्थानों को निशाना बनाया, जिनका इस्तेमाल "हिजबुल्ला की सैन्य शाखा के लिए धन जमा करने के लिए किया जाता था"। इन स्थानों में अल-कर्द अल-हसन भी शामिल है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)