ताजा खबरें | लोकसभा में विभिन्न दलों के नेताओं ने बिरला का आभार जताया

नयी दिल्ली, 10 फरवरी लोकसभा में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने गत पांच वर्षों में सदन की कार्यवाही के संचालन को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आभार जताया और उनके द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की।

कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने 17वीं लोकसभा के अंतिम सत्र के आखिरी दिन सदन में कहा कि ओम बिरला ने पद संभालने के बाद से सांसदों के लिए सुविधाओं में सुधार के कई कदम उठाए।

उन्होंने कहा कि विपक्ष ने अपनी भूमिका जिम्मेदारी के साथ निभाई और जनहित के मुद्दे उठाए।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले ने कहा कि पुराने भवन की यादे हैं और नए भवन की आदत पड़ रही है।

उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष और अपने संसदीय क्षेत्र बारामती की जनता का आभार जताया।

अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पांच साल का समय अविस्मरणीय रहा है और बहुत सारी यादें दिमाग में कैद हैं।

उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।

बहुजन समाज पार्टी के सांसद रितेश पांडे ने कहा कि 17वीं लोकसभा में बहुत कुछ सीखने को मिला और इसमें कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित हुए।

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रिंस राज ने कहा कि उस लोकसभा में सदस्य बनना उनके लिए सौभाग्य की बात है जिसमें अनुच्छेद 370 हटाने, तीन तलाक समाप्त करने और महिला आरक्षण जैसे ऐतिहासिक फैसले हुए।

शिवसेना के नेता राहुल शेवाले ने लोकसभा अध्यक्ष और अपने संसदीय क्षेत्र दक्षिण मध्य मुंबई के लोगों का आभार जताया।

बीजू जनता दल के सांसद अनुभव मोहंती ने कहा कि यह सदन कई ऐतिहासिक विधेयकों को पारित करने का गवाह बना और सदस्यों के लिए यह गर्व की बात रही है।

जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र की समस्याएं उठाने के लिए सभी सदस्यों को पर्याप्त समय दिया।

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के एम श्रीनिवासुलु रेड्डी ने कहा कि नए संसद भवन में भी ‘सेंट्रल हॉल’ जैसा कोई स्थान बनाया जाना चाहिए।

कई अन्य नेताओं ने भी बिरला का आभार जताया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)