UP Elections 2022: विपक्ष को बड़ा झटका! यूपी चुनाव से पहले बीएसपी-एसपी और कांग्रेस के नेता हुए बीजेपी में शामिल
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में बृहस्पतिवार को बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस तथा प्रसपा सहित विभिन्न सामाजिक व व्यापारी नेताओं ने बडी़ संख्या में अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
लखनऊ, 6 जनवरी : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में बृहस्पतिवार को बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस तथा प्रसपा सहित विभिन्न सामाजिक व व्यापारी नेताओं ने बडी़ संख्या में अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
पार्टी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, संतकबीर नगर जिले के बसपा नेता नील मणि त्रिपाठी, बरेली कैण्ट के बसपा नेता राजेन्द्र गुप्ता, वाराणसी से पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस डा. तेग बहादुर सिंह, जौनपुर की सुचिता तिवारी, आगरा से अतुल कुमार सिंघल, गाजियाबाद से समाजवादी पार्टी के सुनील शर्मा, वाराणसी से प्रसपा नेता सुधीर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
भाजपा परिवार में सभी का अभिनंदन करते हुए ‘ज्वाइनिंग कमेटी’ अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास के ध्येय को लेकर भाजपा आगे बढ़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण की भी चिंता कर रहे हैं. सभी नए सदस्य इसी संकल्प से प्रेरित होकर आज विशाल भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं. यह भी पढ़ें : मोदी की पंजाब से वापसी का कारण सुरक्षा चूक था या किसानों का आक्रोश : राकेश टिकैत