देश की खबरें | उप्र के बरेली में मोहपाश गिरोह की सरगना गिरफ्तार

बरेली (उप्र), 25 दिसंबर उत्तर प्रदेश के बरेली की पुलिस ने मोहपाश गिरोह के शातिर सरगना को गिरफ्तार किया है। उस पर गम्भीर आरोपों में पांच मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

बरेली के अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक ने बताया कि विशारतगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर की निवासी ममता दिवाकर उर्फ मधु को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इसी साल तीन अप्रैल को सुभनेश कुमार नामक व्यक्ति नवाबगंज थाने में ने दी गयी तहरीर में ममता पर अपने साथियों रीना उर्फ शीतल, माधुरी, सत्यवीर तथा तीन—चार अज्ञात लोगों के खिलाफ नशीला पदार्थ खिलाकर अश्लील वीडियो क्लिप तैयार कर उसे वायरल करने की धमकी देते हुए पांच लाख रुपये छीनने का आरोप लगाया था।

पारीक के मुताबिक कुमार का कहना था कि ममता मोहपाश गिरोह की सरगना है और वह तथा उसके साथी धनी लोगों को जाल में फंसाकर उनसे धन ऐंठते हैं।

उन्होंने बताया कि ममता पर यह भी आरोप है कि उसने अपने साथियों की मदद से सुभाषनगर क्षेत्र में स्थित चिकित्सक अमरेन्द्र सिंह चौहान का भी वर्ष 2022 में भी इसी तरह से वीडियो बनाकर 25 लाख रुयये की मांग की थी। उसमें से कुछ धन अभियुक्तों को दिया भी गया था। कथित रूप से बाकी रकम देने के दबाव के कारण चौहान ने आत्महत्या कर ली गयी थी।

पारीक ने बताया कि ममता दिवाकर उर्फ मधु आदतन अपराधी है, जो अपने अलग अलग साथियों के साथ में मिलकर अमीर लोगों को हनीट्रैप के जरिये फंसाकर उन्हें ब्लैकमैल करती है। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, जहां से उसे विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)