देश की खबरें | अधिवक्ता के साथ बदसलूकी के बाद जिला न्यायालय में वकीलों की हड़ताल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सेक्टर छह में सहायक पुलिस आयुक्त (विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट) द्वारा एक अधिवक्ता के साथ की गयी कथित बदसलूकी से गुस्साए वकीलों ने बृहस्पतिवार को जिला न्यायालय में हड़ताल कर न्यायालय परिसर के सभी प्रवेश द्वारों पर तालाबंदी कर दी और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नोएडा(उत्तर प्रदेश), 19 नवंबर सेक्टर छह में सहायक पुलिस आयुक्त (विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट) द्वारा एक अधिवक्ता के साथ की गयी कथित बदसलूकी से गुस्साए वकीलों ने बृहस्पतिवार को जिला न्यायालय में हड़ताल कर न्यायालय परिसर के सभी प्रवेश द्वारों पर तालाबंदी कर दी और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की ।

जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता अनिल भाटी धारा 151 के तहत गिरफ्तार एक मुवक्किल की जमानत के सिलसिले में बुधवार को सेक्टर छह स्थित सहायक पुलिस आयुक्त (विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट) के यहां गए थे।

यह भी पढ़े | ₹ 2,000 Fine For Not Wearing Mask In Delhi: कोरोना संकट के बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, मास्क नहीं पहनने पर लगेगा 2000 हजार रुपये का जुर्माना.

भाटी का आरोप है कि जमानती धारा होने के बावजूद भी उनके मुवक्किल को जमानत नहीं दी गई और उनके साथ बदसलूकी की गई।

अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि जिन आरोपियों के साथ अधिवक्ता जाते हैं, उन्हें जमानत नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़े | Quota in MBBS, BDS Seats: स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का बड़ा ऐलान- Covid वॉरियर्स के बच्चों के लिए MBBS/BDS में 5 सीटें होंगी रिजर्व.

भाटी ने अपने साथ हुए अभद्र व्यवहार की जानकारी जनपद बार एसोसिएशन को दी। इस घटना के बाद गुस्साए वकीलों ने आज जिला न्यायालय परिसर में हड़ताल कर दी। वकील इस कदर उत्तेजित थे कि उन्होंने न्यायालय परिसर में मौजूद तमाम पुलिस कर्मियों को बाहर निकालकर, न्यायालय के सभी प्रवेश द्वारों पर ताला जड़ दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

उत्तेजित वकीलों ने जिला जज के चेंबर में जाकर नारेबाजी की और इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की।

जनपद के बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रामशरण नागर ने बताया कि पुलिस ने एक महिला वकील के घर पर भी देर रात दबिश दी और इन दोनों मामलों की जानकारी जैसे ही आज वकीलों को लगी तो उन्होंने हड़ताल पर जाने का निर्णय ले लिया।

उन्होंने कहा कि पुलिस का यह रवैया पूरी तरह गैर जिम्मेदाराना है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\