नयी दिल्ली, 27 जनवरी लवकेश बंसल (नाबाद 140 रन) के पहले प्रथम श्रेणी शतक की बदौलत सेना ने शनिवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन स्टंप तक गत चैम्पियन सौराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में छह विकेट पर 466 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया।
28 साल के लवकेश ने 385 गेंद में 15 चौके जड़ दिये हैं। वह और अर्जुन शर्मा (नाबाद 53 रन) 132 रन की नाबाद साझेदारी कर चुके हैं।
सेना ने चार विकेट पर 279 रन से आगे खेलना शुरू किया। शुभम रोहिल्ला 10 रन जोड़कर 153 रन पर आउट हो गये।
लवकेश ने फिर पुलकित नारंग (10) के साथ 35 रन जोड़ने के बाद अर्जुन के साथ नाबाद साझेदारी निभायी।
सौराष्ट्र ने आठ गेंदबाजों को आजमाया लेकिन वे इस भागीदारी को नहीं तोड़ सके।
रांची में चल रहे एक अन्य मैच में विदर्भ ने झारखंड को 150 रन पर समेटकर स्टंप तक दूसरी पारी में एक विकेट पर 166 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 220 रन की कर ली।
विदर्भ के लिए आदित्य सरवेट (22 रन देकर चार विकेट) शीर्ष गेंदबाज रहे। उमेश यादव और आदित्य ठाकरे ने दो दो विकेट चटकाये।
ध्रुव शोरे 63 और अर्थव तायडे 84 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)