महोबा, 30 दिसंबर उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में बुधवार को 'गाय बचाओ-किसान बचाओ' यात्रा निकाल रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने कथित तौर पर लाठीचार्ज किया।
महोबा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तुलसीदास लोधी ने कहा, ‘‘कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता कबरई से शांतिपूर्ण तरीके से 'गाय बचाओ-किसान बचाओ' यात्रा निकाल रहे थे और इसी दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया।’’
उन्होंने दावा किया कि इस घटना में पार्टी के लगभग 25 नेता और कार्यकर्ता घायल हुए हैं।
लोधी ने बताया कि पुलिस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित, महासचिव राहुल राय, युवा प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क और प्रभारी सचिव अखिलेश कुमार समेत डेढ़ सौ से ज्यादा नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।
इस बीच अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि बिना अनुमति प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के सिर्फ 26 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन में छोड़ा गया है।
अधिकारी ने लाठीचार्ज किये जाने के आरोप को निराधार बताया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)