विदेश की खबरें | रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ा ताजा घटनाक्रम
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. ‘प्रेसिडियम नेटवर्क’ के सह-संस्थापक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी डोमिनिक बयर्ने ने शुक्रवार को ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि इन दोनों से सोमवार को आखिरी बार बात हुई थी।
‘प्रेसिडियम नेटवर्क’ के सह-संस्थापक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी डोमिनिक बयर्ने ने शुक्रवार को ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि इन दोनों से सोमवार को आखिरी बार बात हुई थी।
उन्होंने कहा कि जपोरिजिया शहर के पास ड्निप्रोरुद्ने में इन ब्रिटिश नागरिकों को तब अगवा किया गया जब वे युद्ध में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने का काम कर रहे थे। बयर्ने ने कहा कि ये दोनों जिस परिवार को निकालने की कोशिश कर रहे थे, रूसी सेना ने उनसे भी बाद में पूछताछ की।
दोनों ब्रिटिश नागरिकों की पहचान पॉल उरे और डायलन हीली के तौर पर हुई है।
बयर्ने ने कहा कि अगवा किए गए लोग युद्ध क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से काम कर रहे थे और उनका किसी सहायता समूह से संबंध नहीं है।
ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने तत्काल इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं, रूस ने भी इन्हें अगवा करने की कोई पुष्टि या घोषणा नहीं की।
----
जपोरिजिया (यूक्रेन), यूक्रेन के दक्षिणी शहर जपोरिजिया में रूसी हमले में 11 वर्षीय एक बच्चे सहित कम से कम तीन लोग घायल हो गए। आपात सेवा के अधिकारियों का कहना है कि रूस के यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद से जपोरिजिया में आवासीय इलाके पर किया गया यह पहला हमला है।
रूसी सेना से घिरे बंदरगाह शहर मारियुपोल से निकलने वाले हजारों लोगों के लिए यह शहर एक महत्वपूर्ण मार्ग रहा है।
रॉकेट से हमला बृहस्पतिवार को किया गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि हमले में कम से कम आठ मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
घायल बच्चे के पिता वादय वोदोस्तोयेव ने कहा, ‘‘ एक सेकंड में सब तबाह हो गया।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)