देश की खबरें | पिछली बार ‘अति आत्मविश्वास’ से चूक हुई थी, इस बार 160 से ज्यादा सीटें जीतेंगे : विजयवर्गीय

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को कहा कि 2018 के विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी ‘‘अति आत्मविश्वास’’ के कारण मध्यप्रदेश में सरकार बनाने से चूक गई थी, लेकिन इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी में अब यह भाव नहीं है।

इंदौर, 29 जुलाई भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को कहा कि 2018 के विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी ‘‘अति आत्मविश्वास’’ के कारण मध्यप्रदेश में सरकार बनाने से चूक गई थी, लेकिन इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी में अब यह भाव नहीं है।

उन्होंने यह दावा भी किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा 230 में से 160 से ज्यादा सीटें जीतकर सत्ता में बरकरार रहेगी।

विजयवर्गीय ने अपने गृह नगर इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने पहले भी कहा था कि पिछली बार (2018 के विधानसभा चुनावों में) हमसे चूक हुई थी और हम अति आत्मविश्वास में थे। इस बार हममें अति आत्मविश्वास कतई नहीं है।’’

उन्होंने बिजली उत्पादन, बुनियादी ढांचा और अन्य क्षेत्रों में प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कहा, ‘‘मैं गारंटी से बोल रहा हूं कि आगामी विधानसभा चुनावों में हम 160 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।’’

भाजपा महासचिव ने प्रदेश में पार्टी नेताओं के बीच आपसी कलह से साफ इनकार करते हुए कहा, ‘‘क्या आपको यहां बैठे लोगों में कोई कलह नजर आ रहा है? प्रत्यक्ष को प्रमाण की कोई आवश्यकता नहीं होती।’’

विजयवर्गीय ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में रविवार को इंदौर में होने वाले ‘‘विजय संकल्प सम्मेलन’’ में इंदौर संभाग के कम से कम 50,000 भाजपा कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि शाह, आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा के अभियान की शुरुआत इंदौर में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच करेंगे।

भाजपा महासचिव ने कहा, ‘‘पिछले दिनों बोगस सर्वेक्षण दिखा-दिखाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश की गई, लेकिन शाह के रविवार के दौरे से पूरे प्रदेश में ऐसा संदेश जाएगा कि किसी भी व्यक्ति के मन में चुनाव परिणामों के बारे में कोई भ्रम नहीं रहेगा।’’

विजयवर्गीय को लगातार चौथी बार भाजपा का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। 67 वर्षीय नेता ने कहा कि उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा को शनिवार सुबह फोन करके धन्यवाद दिया क्योंकि राष्ट्रीय महासचिव पद पर पहुंचना पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता के लिए सम्मान की बात है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\