मेघालय में भूस्खलन में कई घर दबे, महिला क्रिकेटर की मौत, पांच लोग लापता
मेघालय के पूर्वी खासी पर्वतीय जिले में शुक्रवार को भारी बारिश से हुए भूस्खलन में कई घर मलबे में दब गए, जिसमें महिला क्रिकेटर रजिया अहमद की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग लापता हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
शिलांग: मेघालय के पूर्वी खासी पर्वतीय जिले में शुक्रवार को भारी बारिश से हुए भूस्खलन में कई घर मलबे में दब गए, जिसमें महिला क्रिकेटर रजिया अहमद की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग लापता हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने कहा कि घटना सुबह करीब छह बजे जिले के मावनेई इलाके में हुई. उन्होंने कहा कि मेघालय के लिये राष्ट्रीय स्तर के कई क्रिकेट टूर्नामेंट खेल चुकीं रजिया का शव मलबे से निकाल लिया गया है.
मावनेई इलाके के सरपंच बाह बुद ने 'पीटीआई-' को बताया, ''रजिया अहमद (30) का शव मलबे से निकाल लिया गया है. पांच अन्य लोग अब भी लापता हैं.''
संबंधित खबरें
Year Ender 2025: कहीं मंदिर के शिखर पर चीलों ने डाला डेरा तो कहीं नजर आया सफेद उल्लू, 2025 में चर्चा में रहे ये धार्मिक स्थल
Dubai Rains: दुबई में भारी बारिश का कहर, निवासियों को घरों में रहने की सलाह; बाढ़ का अलर्ट जारी
इंडोनेशिया में कुदरत का कहर, बाढ़ के बाद ताश के पत्तों की तरह ढह गई पक्की सड़क, वीडियो देख सहम जाएंगे आप
Cyclone Ditwah: दित्वाह तूफान का असर, भारी बारिश के चलते पुडुचेरी में आज स्कूल-कॉलेज बंद, चेन्नई में भी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी की घोषणा
\