Paris Olympics 2024: पेरिस ओलिंपिक के टेनिस मुकाबले में लक्ष्य सेन की केविन कॉर्डन पर जीत परिणाम से हटाई गई, साविक-चिराग का मैच रद्द

भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन की ओलंपिक खेलों में पुरुष एकल ग्रुप एल के शुरुआती मैच में केविन कॉर्डन पर जीत को नहीं गिना जाएगा क्योंकि ग्वाटेमाला का उनका प्रतिद्वंद्वी बाईं कोहनी की चोट के कारण पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गया है.

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलिंपिक के टेनिस मुकाबले में लक्ष्य सेन की केविन कॉर्डन पर जीत परिणाम से हटाई गई, साविक-चिराग का मैच रद्द
Photo Credit: X

Paris Olympics 2024:  भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन की ओलंपिक खेलों में पुरुष एकल ग्रुप एल के शुरुआती मैच में केविन कॉर्डन पर जीत को नहीं गिना जाएगा क्योंकि ग्वाटेमाला का उनका प्रतिद्वंद्वी बाईं कोहनी की चोट के कारण पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गया है.

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने एक अपडेट में कहा, ‘‘ग्वाटेमाला के पुरुष एकल खिलाड़ी केविन कॉर्डन बाईं कोहनी की चोट के कारण पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों की बैडमिंटन प्रतियोगिता से हट गए हैं.’’इसमें कहा गया है,‘‘इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी और बेल्जियम के जूलियन कैराग्गी के खिलाफ उनके ग्रुप एल के शेष मैच नहीं खेले जाएंगे. इस ग्रुप के मैचों का कार्यक्रम फिर से निर्धारित किया गया है.’’

बैडमिंटन की विश्व संस्था ने कहा,‘‘ग्रुप चरण के लिए बीडब्ल्यूएफ के प्रतियोगिता संबंधी नियमों के अनुसार ग्रुप एल में मैच कॉर्डन को शामिल करते हुए खेले गए थे. इसलिए ग्रुप एल में कॉर्डन से जुड़े सभी खेले गए या अभी खेले जाने वाले सभी मैचों के परिणाम अब हटाए गए माने जाते हैं.’’

तोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनलिस्ट कॉर्डन के हटने का मतलब है कि ग्रुप एल मैं अब केवल तीन खिलाड़ी होंगे जिसमें सेन के अलावा क्रिस्टी और कैरागी शामिल हैं. इस तरह से इस ग्रुप में सेन अकेले खिलाड़ी होंगे जो तीन मैच खेलेंगे. यह भारतीय खिलाड़ी सोमवार को कैरागी और बुधवार को अपने अंतिम ग्रुप मैच में क्रिस्टी से भिड़ेगा. इस बीच जर्मन खिलाड़ी मार्क लैम्सफस के चोट के कारण नाम वापस लेने के बाद सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का पुरुष युगल ग्रुप सी का मुकाबला रद्द कर दिया गया है. यह भी पढ़ें: Mankad Warning To Ashwin: TNPL 2024 में नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रवि अश्विन को ही मिल गया मांकड़ रन आउट की चेतावनी, देखें मजेदार वीडियो

भारतीय जोड़ी को सोमवार को लैम्सफस और मार्विन सेडेल की जर्मन जोड़ी से मैच खेलना था.

बीडब्ल्यूएफ ने कहा,‘‘जर्मन पुरुष युगल खिलाड़ी मार्क लैम्सफस घुटने की चोट के कारण पेरिस ओलंपिक खेलों की बैडमिंटन प्रतियोगिता से हट गए हैं.’’विश्व संस्था ने कहा,‘‘लैम्सफस और उनके साथी मार्विन सेडेल के ग्रुप सी में भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (स्थानीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे, 29 जुलाई 2024) और फ्रांस के लुकास कोरवी और रोनन लाबर (30 जुलाई 2024) के खिलाफ होने वाले मैच अब नहीं खेले जाएंगे.’’ सात्विक और चिराग ने शनिवार को लुकास कोरवी और रोनन लाबार की फ्रांसीसी जोड़ी पर 21-17, 21-14 से जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी. यह भारतीय जोड़ी ग्रुप के अपने अंतिम मैच में मंगलवार को इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो से भिड़ेगी. जर्मन जोड़ी के हटने के कारण इंडोनेशिया की जोड़ी की शनिवार को लैम्सफस और सीडेल पर जीत को परिणाम से हटा दिया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Satta Matka: सट्टेबाजी की लत बना सकती है कंगाल, खतरनाक जाल है यह खेल

"रीसेट, रीस्टार्ट और फोकस..." मोहम्मद सिराज ने इंस्टाग्राम पर लगाई स्टोरी, चैंपियंस ट्रॉफी टीम में इस वजह से नही मिली जगह

'Coldplay ke tickets kachre mein chale gaye': मुंबई कॉन्सर्ट से पहले कचरे में गए महिला के टिकट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो (Watch Video)

PR vs JSK SA20 2025 Dream11 Team Prediction: आज पार्ल रॉयल्स और जॉबर्ग सुपर किंग्स के बीच मुकाबला, यहां देखें पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड और बेस्ट ड्रीम11 टीम

\