Lakhimpur Kheri Violence: हथियारों से गोली चलने की पुष्टि, मृत पत्रकार का भाई पहुंचा अदालत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी मामले में विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट में मुख्य अभियुक्त और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की राइफल तथा दो अन्य हथियारों से गोली चलाए जाने की पुष्टि हुई है.

पुलिस (Photo Credits: ANI)

लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश), 10 नवंबर : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी मामले में विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट में मुख्य अभियुक्त और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की राइफल तथा दो अन्य हथियारों से गोली चलाए जाने की पुष्टि हुई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है. यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले में स्थानीय कॉलेज के संस्कृत प्रोफेसर की हत्या

एक अन्य घटनाक्रम में लखीमपुर खीरी कांड में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के भाई पवन ने इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे समेत 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश देने का आग्रह करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है.

Share Now

\