खेल की खबरें | लाहौर ने क्वेटा को हराया , कराची की छठी हार

इससे पहले कराची किंग्स को पेशावर जाल्मी ने 55 रन से हराया जो उसकी लगातार छठी हार थी ।

बायें हाथ के बल्लेबाज फखर ने 42 गेंद में 53 रन बनाये जो उनका पांचवां अर्धशतक था । इससे पहले कराची के खिलाफ उन्होंने शतक जमाया था । लाहौर की टीम ने 17 . 4 ओवर में दो विकेट पर 143 रन बनाकर जीत दर्ज की ।

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई क्वेटा की टीम सात विकेट पर 141 रन ही बना सकी । जेसन रॉय और जेम्स विंस खाता खोले बिना ही अफरीदी का शिकार हो गए । शुरूआती झटकों से क्वेटा की टीम उबर नहीं सकी ।

फखर के अब टूर्नामेंट में 469 रन हो गए हैं । कामरान गुलाम ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 55 रन बनाये और दूसरे विकेट के लिये 77 रन की साझेदारी की ।

सात मैचों में पांचवीं जीत के बाद लाहौर दस अंक लेकर तालिका में मुल्तान सुल्तांस के बाद दूसरे स्थान पर है । क्वेटा के छह अंक हैं ।

दूसरे मैच में बाबर आजम की कप्तानी वाली कराची टीम का खराब फॉर्म जारी रहा । पेशावर ने खिलाफ वह छह विकेट पर 138 रन ही बना सकी जबकि पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर ने छह विकेट पर 193 रन बनाये थे । हजरतुल्लाह जजाइ ने 42 गेंद में 52 और 20 वर्ष के मोहम्मद हारिस ने 27 गेंद में 49 रन बनाये ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)