छत्रपति संभाजीनगर, 17 नवंबर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मोहन यादव ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहिन योजना तुरुप का इक्का साबित होता।
वह 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए छत्रपति संभाजीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस के खोखले वादों से अच्छी तरह वाकिफ हैं।
यादव ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के झूठे विमर्श को जनता ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में खारिज कर दिया और वहां पर लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी।
उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में 2019 में हमारे पास जनादेश था लेकिन उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया।’’
उन्होंने पिछले विधानसभा चुनावों के बाद अविभाजित शिवसेना द्वारा भाजपा से नाता तोड़कर महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार बनाने का जिक्र किया।
यादव ने कहा, ‘‘लाडकी बहिन योजना एक बड़ा परिवर्तनकारी कदम है। हम जहां भी सत्ता में हैं, हम महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। लाडली बहना योजना के तहत, मध्यप्रदेश में हम महिलाओं को प्रति माह 1250 रुपये दे रहे हैं। हमने अब तक 11 किस्तें दी हैं। महाराष्ट्र में यह मदद 1500 रुपये है और हमारे सत्ता में आने के बाद यह 2100 रुपये हो जाएगा।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि एकनाथ शिंदे सरकार ने छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद की है, जबकि महिलाओं को बस यात्रा में 50 प्रतिशत की छूट मिल रही है।
उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में कल्याणकारी योजनाओं के कारण भाजपा ने मध्य प्रदेश और गुजरात में कई बार जीत हासिल की।
यादव ने कहा कि किसी को भी सनातन धर्म से कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह मानवता का धर्म है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)