खेल की खबरें | लाबुशेन का शतक, इंग्लैंड की एशेज जीत के प्रयास में बने रोड़ा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. चाय ब्रेक तक आस्ट्रेलिया ने पांच विकेट गंवाकर 214 रन बना लिये थे जिससे वह इंग्लैंड से 61 रन से पिछड़ रही है। मिचेल मार्श 31 रन बनाकर खेल रहे हैं और कैमरून ग्रीन तीन रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।
चाय ब्रेक तक आस्ट्रेलिया ने पांच विकेट गंवाकर 214 रन बना लिये थे जिससे वह इंग्लैंड से 61 रन से पिछड़ रही है। मिचेल मार्श 31 रन बनाकर खेल रहे हैं और कैमरून ग्रीन तीन रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।
लगातार बारिश के बावजूद खेल दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर शुरु हुआ। आस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 113 रन से खेलना शुरु किया।
लाबुशेन और मिचेल मार्श के बीच 103 रन की भागीदारी से घरेलू टीम की मैच जीतने की उम्मीद टूटती दिख रही थी।
लाबुशेन ने 111 रन की पारी खेली और अगर आस्ट्रेलिया इस मैच को ड्रा करा लेता है तो वह एशेज खिताब बरकरार रखेगी। यह लाबुशेन का 11वां टेस्ट शतक और विदेशी सरजमीं पर दूसरा सैकड़ा है।
पर चाय सत्र से 15 मिनट पहले लाबुशेन ने कभी कभार गेंदबाजी करने वाले रूट की ऑफ स्पिन गेंद पर बल्ला छुआकर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो को कैच थमा दिया।
रूट ने खराब रोशनी के कारण गेंदबाजी की क्योंकि अंपायरों ने तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी से रोक दिया। लाबुशेन को इस दौरान 93 रन पर जीवनदान मिला।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)