जरुरी जानकारी | एल एंड टी की उत्तराखंड में सिंगोली-भटवारी जलविद्युत परियोजना का काम पूरा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. विभिन्न कारोबर से जुड़ी कंपनी लार्सन एंड टूब्रो की उत्तराखंड में 99 मेगावाट क्षमता की सिंगोली- भटवारी जलविद्युत परियोजना का काम पूरा हो गया है। कंपनी ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

नयी दिल्ली, 21 सितंबर विभिन्न कारोबर से जुड़ी कंपनी लार्सन एंड टूब्रो की उत्तराखंड में 99 मेगावाट क्षमता की सिंगोली- भटवारी जलविद्युत परियोजना का काम पूरा हो गया है। कंपनी ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

एल एंड टी ने एक बयान में कहा कि उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग से लगभग 25 किमी. दूर उखीमठ के पास स्थित इस संयंत्र से सालाना 40 करोड़ यूनिट बिजली मिलेगी।

यह भी पढ़े | Earn Money by Keeping Gold in Bank: घर में रखे सोने से ऐसे करें कमाई, गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम से मिलेगा फायदा.

इस संयंत्र में 33-33 मेगावाट वाले तीन वॉयथ टर्बाइन जेनरेटर की इकाइयां हैं। यह उत्‍कृष्‍ट प्रौद्योगिकी और उपकरणों से युक्त हैं।

कंपनी के अनुसार परीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और इसे ग्रिड से जोड़ने में करीब एक महीने का समय लगने का अनुमान है।

यह भी पढ़े | How to Change Mobile Number in Aadhar Card: आधार कार्ड में ऐसे अपडेट करें मोबाइल नंबर, यहां समझें स्टेप टू स्टेप ऑनलाइन प्रोसेस.

इस बारे में लार्सन एंड टूब्रो के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रह्मण्‍यम ने कहा, ''हमने एक बार फिर से दुर्गम भूभागों, प्राकृतिक आपदाओं जैसी विकट कठिनाइयों के बीच अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित किया है और गढ़वाल हिमालय में इस आधुनिक जलविद्युत संयंत्र को सफलतापूर्वक शुरू किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उत्‍तराखंड राज्‍य की विकास आवश्‍यकताओं के मद्देनजर, यह जलविद्युत परियोजनायें इस क्षेत्र को आत्‍मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रमुख ढांचागत सुविधा होगी...।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\