देश की खबरें | कुशीनगर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पशु तस्कर को गिरफ्तार किया

गोरखपुर, 21 अप्रैल कुशीनगर जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद बृहस्पतिवार को एक कथित पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में आरोपी को गोली लगी है और एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।

पुलिस ने उसके पास से 22 मवेशी, एक फोन सेट, ट्रक, 32 बोर की एक पिस्तौल, एक अप्रयुक्त कारतूस और एक इस्तेमाल किया हुआ कारतूस बरामद किया।

कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गोवंश के साथ एक ट्रक बिहार की सीमा पार करने का प्रयास करेगा। कुशीनगर पुलिस चौकी के पास जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने एक ट्रक यूपी 50 टी 2698 को गोरखपुर दिशा से तेज गति से आते देखा।

जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो ट्रक चालक ने पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। पुलिस को पीछा करते देख बदमाश ट्रक छोड़कर भागने लगे। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी, जिसमें एक हेड कांस्टेबल राजेश घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं जिसमें एक बदमाश घायल हो गया, जबकि अन्य फरार हो गए। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान घायल व्यक्ति ने अपना नाम हरिहर उर्फ करिया निवासी अहिरौली जिला आजमगढ़ बताया।

सं जफर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)